शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्ट्रीट डॉग आए दिन मासूम बच्चों को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके से सामने आया है। जहां एक बच्चे पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। परिजनों ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

MP में बाल विवाह: 13 साल की बेटी की शादी करवाने वाले माता-पिता पर FIR, महिला बाल विकास विभाग ने की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार मासूम अनय शुक्ला अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो आवारा कुत्तों ने घेरकर बच्चे पर हमला कर दिया। इस दौरान स्ट्रीट डॉग ने बच्चे के पैर और कमर में काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मासूम की चीख-पुकार मचाने के बाद राहगीरों ने किसी तरह उसे बचाया। नहीं तो एक बड़ी घटना भी हो सकती थी। फिलहाल अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। 

महिला की दबंगई: शराब बेचने से मना करने पर पिता और बेटी पर डंडे से किया जानलेवा हमला, VIDEO वायरल  

वहीं इस घटना के बाद मासूम के पिता राम जी शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के कर्मचारी शहर से कुत्ते लाकर यहां वहां छोड़ जाते हैं। इस वजह से यह घटना हुई। हालांकि राजधानी में आवारा कुत्तों के काटने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन प्रशासन आवारा कुत्तों को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।     

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H