शेख आलम,धरमजयगढ़. हाथियों के आतंक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज तड़के सुबह एक दंतैल हाथी ने वृद्ध महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. अबकि बार यह उत्पात धरमजयगढ़ छाल रेंज अंतर्गत बहेरामार गांव में हुआ है. हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला सुबह शौच के लिए सड़क के रास्ते जा रही थी, तभी खेत में में धान खा रहे दंतैल हाथी ने नजर महिला पर पड़ते ही दौड़कर उस पर हमला कर दिया. वृद्ध महिला कुछ कर पाती उससे पहले ही हाथी ने अपने सूंड से पकड़ कर पटक दिया. और फिर कुचलकर उसे मौत के उतार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसकी खबर जब परिजनों को लगी तो उन्होंने तत्काल इसका सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना स्थल का जयजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं हाथी को भी भगाने का काम किया जा रहा है.

बता दें कि दो दिन पहले छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसाझार में हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार को कल ग्राम चुहकीमार में ग्रामवासी बालकराम के तीन मवेशियों के ऊपर हमला कर दिया. लगातार हाथियों द्वारा हो रहे हमले के बावजूद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. आखिरकार कब तक वन विभाग हाथियों पर लगाम लगा पाएगी.