अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुंडों और बदमाशों का आतंक बढ़ गया है। अब तो वे खुलेआम मारपीट और हफ्ता वसूली के मामले सामने आने लगे है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृहनगर में केडी गेट क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे आधा दर्जन लोग एक युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं।    

पति जेल में इधर पत्नी से दुष्कर्म: नौकरी का झांसा देकर होटल में बुलाया, फिर बनाया हवस का शिकार 

वहीं इस दौरान युवक को बचाने के लिए दो लोग बीच-बचाव करने आते हैं, लेकिन मारपीट करने वाले बदमाशों ने उनकी एक ना सुनी, और युवक को बेरहमी से पीटते रहे। वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो केडी गेट क्षेत्र का है। वहां हफ्ता न देने की बात पर पान की दुकान चलाने वाले युवक के साथ क्षेत्र के गुंडों ने मारपीट की है। धमकाया भी है कि अगर हफ्ता नहीं दिया तो जान चली जाएगी।

वनरक्षक भर्ती में चीटिंग: अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर दौड़ पूरी कर रहा था प्रतिभागी, अधिकारियों ने पकड़ा

केडी गेट के क्षेत्र में बुधवार शाम पान की दुकान चलाने वाले राजकुमार पिता कैलाशचंद्र राणावत के पास जूना सोमवारिया क्षेत्र में रहने वाला शाहनवाज पहुंचा था। उसने उसे धमकाते हुए हफ्ता मांगा। जब राजकुमार ने रुपये देने से मना किया तो शाहनवाज नाराज हो गया। उसने अपने लगभग छह साथियों के साथ उसे पीटा। पाइप से भी पीटा गया। कुछ लोगों ने राजकुमार को बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन फिर भी शाहनवाज और उसके दोस्तों ने पीटना बंद नहीं किया। शाहनवाज ने राजकुमार को यह धमकी भी दी है कि मैं क्षेत्र का सबसे बड़ा दादा हूं। अगर यहां व्यापार करना है तो मुझे हफ्ता तो देना ही पड़ेगा। अगर हफ्ता नहीं दिया तो तुम्हारी जान चली जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m