कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा पंचायत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. जिले में जमीन माफियाओं की दबंगई इस कदर बढ़ चुकी है कि गरीबों की जमीन और उनके हक पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है. ताजा घटना में कुछ दबंगों ने एक गरीब परिवार की खेत में लगी फसल को गाड़ियों से रौंद दिया, जिससे उनकी महीनों की मेहनत बर्बाद हो गई.
फसल पर चलाई गाड़ियां
पीड़िता सरिता देवी, जो एकडेरवा पंचायत की निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उनके खेत में लगी फसल को जबरन दबंगों द्वारा नष्ट कर दिया गया. सरिता देवी ने ओमप्रकाश तिवारी, गीरेंद्र कुमार उर्फ नंदजी कुशवाहा, दिनेश सिंह, और हरिनारायण सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से खेत में लगी फसल पर गाड़ियां चलाईं.
फसल बर्बाद करने की साजिश
घटना के दिन पीड़िता के पति घर से बाहर थे. इसी का फायदा उठाते हुए दबंगों ने हथियारों और ट्रैक्टरों के साथ उनकी जमीन पर धावा बोल दिया. खेत में लगी सरसों, मंसूरी और तोड़ी की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि इस पूरी घटना के दौरान उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंगों की गाड़ियां गरीब किसान की फसल को रौंद रही हैं. यह वीडियो दबंगों ने ही बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो जिले में जमीन माफियाओं के बढ़ते आतंक और कानून व्यवस्था की पोल खोलता है.
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
सरिता देवी ने इस मामले की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता का कहना है कि उन्होंने गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित से न्याय की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबंगों के प्रभाव में है और मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. गोपालगंज में इस तरह की घटनाएं न केवल गरीबों के अधिकारों का हनन हैं, बल्कि यह पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं. अब देखना यह है कि क्या प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सफल हो पाएगा या दबंगों का आतंक ऐसे ही जारी रहेगा.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
वहीं, इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है. हम छुट्टी पर हैं. अगर इस तरह का वारदात हुआ है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें