सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में प्रशासन की उदासीनता के चलते अवैध शराब माफियाओं का आतंक बढ़ते जा रहा है। ये माफिया नए युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं। जिसके कारण घर की महिलाएं परेशान हैं। उनका कहना है कि हमारे घर बर्बाद हो रहे हैं। बच्चे शराब का नशा करके आते हैं और घर में लड़ाई करते थे।

मामला ग्राम जातर्थी का है। जहां अवैध शराब माफियाओं का आतंक बढ़ते जा रहा है। माफियाओं द्वारा नए युवाओं और बच्चों को शराब की लत लगाई जा रही है। मामले को लेकर गांव के सरपंच पोषण सिंह गुर्जर ने कई बार भितरवार थाना पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बिजली बिल सुधरवाने के लिए अब उपभोक्ता को नहीं पड़ेगा भटकना, ऊर्जा मंत्री ने ये दिए अधिकारियों को निर्देश

इधर घर की महिलाओं का कहना है कि उनके घर बर्बाद हो रहे हैं। बच्चे घर पर शराब पीकर आते हैं और फिर लड़ाई करते। प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के कारण गांव के सरपंच पोषण गुर्जर स्वयं अपनी दम पर आदिवासी दवाई पर शराब बंद कराने के प्रयास कर रहे हैं।

कांस्टेबल ने रची खुद के अपहरण की साजिश: पत्नी को फोन कर मांगी 40 लाख की फिरौती, मामला खुला तो पुलिस के उड़े होश  

इधर शराब माफियाओं द्वारा छुपाकर रखे गए शराब की बोतलों को आदिवासी महिलाओं के साथ मिलकर एकत्रित किया है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस और आबकारी विभाग को मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m