Bihar News: कटिहार जिले में आदमखोर भेड़िए के आतंक के बाद लोगों ने भेड़िए को मार गिराया है. मामला कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा से जुड़ा हुआ है, जहां एक आदमखोर भेड़िए ने 12 साल के बच्चे जाकिर हुसैन पर हमला कर दिया. इस दौरान बच्चे की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे एक किसान हैदर अली ने दौड़कर बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन भेड़िया ने उस पर भी अपने नुकीले दांतों से हमला कर दिया. 

भेड़िया ने किया हमला 

इसके बाद आसपास के कई लोग दौड़कर वहां पहुंचे और भेड़िया को घेर का मार गिराया. वहीं, घायल हैदर अली ने बताया कि 12 साल का बालक जाकिर हुसैन गेहूं के खेत में शाम के समय पक्षी भगाने के लिए गया था. इसी दौरान उस पर आदमखोर भेड़िया ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर वो उसे बचाने गया, लेकिन भेड़िया ने उस पर भी हमला कर दिया. 

भेड़िया को पकड़ लिया 

भेड़िया ने हैदर अली के चेहरे पर भी नुकीले दांतों से वार कर दिया. हैदर अली के शोर मचाने के बाद आसपास रहने वाले कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. भीड़ को देखकर भेड़िया भागने लगा, लेकिन लोगों ने खदेड़ कर भेड़िया को पकड़ लिया और लाठी-डंडे से पिटाई में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- जारी हंगामे के बीच BPSC ने री-एग्जाम के लिए जारी किया 12 हजार अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड, साथ ही दिया ये खास निर्देश