संजय विश्वकर्मा, उमरिया। क्षेत्र में खनन माफियाओं का आतंक काफी हद तक बढ़ गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खनन माफिया अब अधिकारियों के हत्या का प्रयास करने से भी नहीं चूक रहे हैं। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में ऐसा मामला सामने आया है जहां खनन रोकने गए अधिकारी पर चालाक ने जेसीबी चलने की कोशिश की। चंदिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत कौडिया में माफियाओं ने अवैध उत्खनन पकड़ने जा रहे रेंजर की गाडी को कुचलने का प्रयास किया है।

सियासी वार पहुंचा अदालत के द्वार: बीजेपी विधायक ने कांग्रेस नेता को भेजा लीगल नोटिस, इस मामले में बताया था दोषी 

रेंजर वन परिक्षेत्र में खनन रोकने गए हुए थे। माफिया वन विकास निगम के जंगल में अविध उत्खनन कर रहे थे। जिसकी सूचना पर रेंजर रवि पांडेय पहुंचे थे। अधिकारी को देखते ही माफिया घबरा गए और जे सी बी ड्राईवर ने उनकी गाड़ी को कुचलने का प्रयास किया। इस हमले में रेंजर बाल-बाल बच गए।

MP के इस जिले में धारा 144 लागू: जुलूस, सभा, धरना-प्रदर्शन पर लगी पाबंदी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रेंजर रवि पांडेय ने बताया कि वन भ्रमण के दौरान बीट गार्ड से सूचना मिली कि एक जेसीबी जंगल में मिट्टी खोद रही है। वे फौरन उस जगह पर गए जो वन विकास निगम का निकला। अधिकारी पूरी टीम बनाकर मौके पर गए जहां उन्होंने भारी मात्रा में उत्खनन पाया। तत्काल वन विकास के कर्मचारियों को सूचित किया गया और तलाशी की गई कि किसके द्वारा खनन किया जा रहा है।

Video: क्या CM बनना चाहते हैं मंत्री गोपाल भार्गव? सीएम फेस को लेकर दिया बड़ा बयान, सियासी हलचल हुई तेज

रेंजर ने आगे बताया कि तलाशी के दौरान एक जेसीबी भागती हुई दिखाई दी। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक नहीं रुका। अंत में चालक ने रेंजर की गाड़ी पर जेसीबी चढाने की कोशिश की। इस दौरान रेंजर अपनी गाड़ी से कूद गए। फिलहाल आरोपी चालक फरार है। टीम उसकी तलाश कर रही है और पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus