आकाश श्रीवास्तव/पुष्पलेश द्विवेदी, नीमच/सिंगरौली। मध्यप्रदेश में महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivratri festival) पर बनौली में मेला (Mela) का आयोजन किया गया. इस दौरान मेले में बदमाशों ने चाकू (Knife) और चैन से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों में एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर नीमच (Nimach) जिले में धार्मिक आयोजन (religious event) के मंच पर अश्लील डांस (case of obscene dance) करने का मामला सामने आया है.

18 फरवरी को प्रदेश में बड़े धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाया गया. इस दौरान जिले में कई जगहों में मेले के आयोजन किए गए. इस बीच बनौली मेले में बदमाशों ने सरेआम चाकू और चैन से चार युवकों पर हमला कर दिया. हमले में चारों में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे रीवा रेफर किया गया. वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक के मौत से इलाके में तनाव का माहौल बन गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं.

शिवयात्रा पर हमला! DJ बजाने को लेकर दो समुदाय में विवाद, शोभायात्रा की झांसी का माइक-साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग

नीमच जिले के जावद तहसील के अठाना नगर परिषद द्वारा 17 फरवरी को भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर महिला डांसरों ने फुहड़ता की सीमा को पार कर दी। भजन संध्या के नाम पर शिव भक्तों को एकत्रित किया गया, लेकिन इसमें लड़कियों के फुहड़ डांस और ठुमके दिखाए गए. जिसे देखकर महिलाओं और लोगों को शर्मसार होना पड़ा. महिलाओं को वहां से मजबूरी में निकलना पड़ा. सबसे बड़ी बात यह रही कि मौके पर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. फुहड़ डांस जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus