कवर्धा. जिले में एक बार फिर से मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क से 4 हाथियों के दल ने दस्तक दी है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है. हालांकि हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को हाथियों की मौजूदगी की जानकारी दी, उसके बावजूद वन विभाग की टीम नदारद रही.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के सीमा से सटे मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क से हाथियों का दल पण्डारिया ब्लॉक के सुदूर वनांचल इलाके में पहुंचा है. इसके पहले भी 9 हाथियों का दल जिले के जंगल मे दाखिल हुए और बहुत उत्पात मचाया था. कुछ ग्रामीणों का घर तोड़ दिया था, उसके बाद से ही वनकर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्रो में मुनादी कराई थी और हाथियों से दूर रहने और फोटो खींचने से मना किया था.

इसे भी पढ़ें- शातिर दिमाग और धोखाधड़ीः फर्जी सील और हस्ताक्षर कर किया फर्जीवाड़ा, सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस…

हालांकि, हाथियों की मौजूदगी को लेकर जब इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने डीएफओ चूड़ामडी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. अभी भी जिले के पण्डारिया ब्लॉक के तेलियापानी मे हाथियों का दल घूम रहा है, लेकिन वह विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने नहीं पहुंची है.