Mumtaz Zahra Baloch On RAW: आतंकवाद (Terrorism) परस्त देश पाकिस्तान (Pakistan) भारत (India) की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के डरा हुआ है। इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि भारत हमें घर में घुसकर मार रहा है। भारत का (आतंकियों की) हत्याओं और अपहरण का अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है। दरअसल बलोच अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ये बातें कही।

‘पेशाब’ ने कराया बवालः घर के बाहर ‘मूत्र’ करने पर पुणे में उबाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, महिला की मौत, कई लोग घायल

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने भारत पर कई आरोप लगाए थे. हाल ही में अपनी रिपोर्ट में अखबार ने भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर आरोप लगाया था कि वो लगातार पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कर रही हैं। अखबार ने कहा था कि भारत ऐसा साल 2021 से ही कर रहा है. वॉशिंगटन पोस्ट के अलावा ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द गार्जिन ने भी ऐसा ही दावा किया था।

अब कश्मीर का बदलेगा नाम! यह नाम रखने की तैयारी में मोदी सरकार, Pok का नाम लिए बिना अमित शाह ने कही ये बात

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,” भारत का (आतंकियों की) हत्याओं और अपहरण का अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से पाकिस्तान अकेला ही प्रभावित नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर इसने चिंताएं पैदा की हैं।

US Plane Crash: अब अमेरिका में प्लेन क्रैश, उड़ान के दौरान इमारत की छत से टकराया, इतने लोगों की हुई मौत, 10 दिन में तीसरा बड़ा विमान हादसा

बता दें कि अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने भारत पर कई आरोप लगाए थे। हाल ही में अपनी रिपोर्ट में अखबार ने भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर आरोप लगाया था कि वो लगातार पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कर रही हैं। अखबार ने कहा था कि भारत ऐसा साल 2021 से ही कर रहा है।

गरीबों को फ्लैट, मेट्रो-हाईवे… पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली वासियों को आज देंगे 45,000 करोड़ की सौगात, फूंकेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल

वॉशिंगटन पोस्ट के अलावा ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द गार्जिन ने भी ऐसा ही दावा किया था। अखबार ने दावा किया था कि भारत ने 20 आतंकियों को मारने का प्लान बनाया जो विदेशों में रहते हैं। कई आतंकियों की हत्या भी की गई। अखबार ने आरोप लगाया था कि इस प्लान की जानकारी भारतीय पीएम मोदी को थी। अब पाकिस्तान ने इन्हीं दावों के आधार पर प्रतिक्रिया दी है।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m