![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: मुंगेर जिले के चकवारा गांव में बुधवार को बालू माफिया और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. मामला तब बिगड़ गया जब अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची बांका जिले की पुलिस पर ग्रामीणों और माफिया ने हमला कर दिया. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. पुलिस ने 3 ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और मौके पर कैंप कर रही है.
बालू माफिया ने किया हमला
बांका जिले के बेलहर थाने को सूचना मिली थी कि मुंगेर जिले के चकवारा गांव में अवैध तरीके से बालू लाकर डंप किया जा रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां कई ट्रैक्टर बालू उतारते नजर आए. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक भागने लगे. पुलिस ने ट्रैक्टरों को जब्त करने की कोशिश की, तो ग्रामीणों और बालू माफिया ने हमला कर दिया.
फायरिंग से स्थिति बिगड़ी
आक्रोशित ग्रामीणों और बालू माफिया ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख दोनों तरफ से फायरिंग हुई. इस हमले में पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि पुलिस ने 3 ट्रैक्टर जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में बुजुर्ग की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया हाईवे को जाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें