धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। पर्यटन एवं धार्मिक नगरी में आवारा मवेशी पर्यटक श्रद्धालुओं पर भारी पड़ने लगे हैं। आवारा मवेशी आए दिन देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। शनिवार को एक विदेशी पर्यटक को आवारा मवेशी ने बुरी तरह से घायल कर दिया। पर्यटन नगरी में तीन महीने में यह पांचवां मामला है जब आवारा मवेशी ने पर्यटक को घायल किया है। इस बार आवारा मवेशी की शिकार विदेशी पर्यटक मिके वांडेवाले उम्र 57 वर्ष पुर्तगाल की रहने वाली हुई है। आवारा मवेशियों को काबू करने में नगर परिषद प्रशासन बेबस नजर आ रहा है

घायल विदेशी महिला मिके वांडेवाला ने बताया वह ओरछा के लक्ष्मी मन्दिर का भ्रमण कर अपने होम स्टे गंज के लिये लौट रही थी, इसी दरम्यिान एक गाय ने उसे बुरी तरह अपने सींगों से मारकर हवा में उछाल दिया। गाय के सींग से महिला के पैर में गहरा घाव हो गया साथ ही हाथ पैरों में चोट आई है। मिके ने बताया एक बार तो वह बहुत डर गई थी, लेकिन बाद में स्थानीय गाइड रोमी समेले की मदद से निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जंहा डॉक्टरों ने उपचार किया।

डॉक्टरों ने बताया कि विदेशी महिला पर्यटक को जानवर के सींग ने जांघ को चोट पहुंचाई है। 15 टांके लगाये गये, साथ ही आराम करने की सलाह दी।विदेशी महिला पर्यटक ने ओरछा की व्यवस्थाओं के बारे में नाराजगी जाहिर की।
इस मामले में तहसीलदार संदीप शर्मा का कहना है कि मुझे जानकारी मिली थी कि गाय ने एक विदेशी महिला को घायल कर दिया है। मेरी सीएमओ ओरछा से बात हुई है। दिवाली के बाद मवेशियों को गौशाला में व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

दिवाली के बाद एक्टिव होगी कांग्रेस: PCC चीफ कमलनाथ करेंगे जिला प्रभारियों से वन-टू-वन चर्चा, कमजोर नेताओं की होगी संगठन से छंटनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus