कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नए साल में यह आवारा कुत्ते और ज्यादा खूंखार हो गए हैं, ताजा मामला शहर के मुरार स्थित जहांगीरपुर से सामने आया है। जहां घर के बाहर खेलते समय 2 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला बोल दिया। परिजनों ने उसे कुत्तों से बचाया और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज शुरू हुआ। मासूम के चेहरे पर गंभीर जख्म आने के साथ हाथ पैर सहित अन्य जगह भी गंभीर चोटें आई है।

नए साल पर पीतांबरा पीठ पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुख, शांति और समृद्धि का भक्तों ने मांगा आशीर्वाद

दरअसल, 2 साल का मासूम बादल अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक आपस में लड़ रहे दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और दोनों ही मासूम बादल को अपने जबड़े से नोचने लगे, देखते ही देखते आवारा कुत्तों ने मासूम को लहूलुहान कर दिया। जैसे ही बच्चे की चीख पुकार सुनी परिजन दौड़कर घर के बाहर पहुंचे और पत्थर लाठी मार कर आवारा कुत्तों को भगाया। इस दौरान आवारा कुत्तों ने लोगों पर भी हमला करने का प्रयास किया। बादल के पिता वीरू उसे गंभीर हालात में जयारोग्य अस्पताल के पीएसएम विभाग लेकर पहुंचे। जहां एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम का उपचार शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नववर्ष 2025 की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, MP के विकास का लिया संकल्प 

बतादें कि, ग्वालियर में डॉग बाइट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्योंकि मंगलवार को ही जयारोग्य अस्पताल और जिला अस्पताल में 169 मामले डॉग बाइट के पहुंच चुके हैं। इनमें जयारोग्य अस्पताल में 84 वहीं मुरार जिला अस्पताल में 85 मामले सामने आए। शहर में रोजाना आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा सॉफ्ट टारगेट मासूम बच्चे और बुजुर्ग है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m