पंजाब के जालंधर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले की घटनाएँ सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला वडाला चौक स्थित टावर एन्क्लेव क्षेत्र का है, जहाँ एक आवारा कुत्ते ने 6 साल के एक बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
घायल बच्चे की पहचान सार्थक के रूप में हुई है। बच्चे के पिता देवनाथ भाटिया ने बताया कि बच्चे गली में खेलते हैं, उन्हें रोका नहीं जा सकता, लेकिन आवारा कुत्तों के बढ़ते खौफ से अब यह भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि एक हल्के कद के कुत्ते ने उनके बेटे की बाँह को बुरी तरह से काट लिया।
परिवार के मुताबिक घटना के बाद बच्चा इतना डर गया था कि वह किसी से बात तक नहीं कर रहा था। हालांकि, सौभाग्य से उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी। जब परिजन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए, तो डॉक्टरों ने बताया कि उस दिन अकेले अस्पताल में कुत्तों के काटने के करीब 50 मामले दर्ज किए गए हैं।

परिवार ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान निकालने की अपील की है। उनका कहना है कि आज उनका बेटा घायल हुआ है, कल किसी और का बच्चा शिकार हो सकता है। इसके बाद मोहल्ले के लोग एकत्र होकर सरपंच संगीता रानी से मिले। सरपंच मौके पर पहुंचीं और बच्चे का इलाज करवाया।
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा गली में खड़ा था, तभी एक कुत्ता तेजी से आया और उस पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए बच्चा पास के घर के गेट की ओर भागा, लेकिन कुत्ते ने उसे गिराकर ज़मीन पर घसीटते हुए काटना शुरू कर दिया। बच्चे की चीखें सुनकर लोग दौड़कर आए और किसी तरह उसे बचाया।
- Poppy Seeds Halwa : सर्दियों में खायें गरमा-गरम स्वादिष्ट खसखस का हलवा, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी
- ठंड में आप भी खा रहे हैं तिल, मेथी, गोंद और अलसी के लड्डू, खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- दलित महिला की हत्या के मामले में मायावती का बयान आया सामने, कहा- इस क्रूर और शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है, शासन प्रशासन को…
- ‘कहीं और रहने की नौबत आए तो MP में आकर रहेंगे’, किसान सम्मेलन में शामिल हुआ तमिलनाडु का यह शख्स, सीएम डॉ मोहन की पहल को सराहा
- सुसाइड, सवाल और सियासत! किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये शासन के माथे पर कलंक

