संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक (Terror of street dogs) बढ़ गया है। प्रदेश के कई जिलों में कुत्ते के काटने (Dog bite) की खबर आए दिन आती रहती है। ताजा मामला विदिशा जिले के सिंरोज का है जहां दो दिन में लगभग 8 से 10 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। वहीं डॉग बाइट की घटना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग (Health department) और स्थानीय निकाय प्रशासन द्वारा सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। कुत्तों के आंतक से न सिर्फ बच्चे (Childern) बल्कि बड़े बुजुर्ग (elders) भी भयभीत और चिंतित है।
जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से नगरवासी परेशान है। बताया जाता है कि पिछले एक दो दिन में 8 से 10 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। इतना ही नहीं स्कूल जाने वाले बच्चे भी अब अकेले स्कूल और कोचिंग जाने से डरने लगे हैं। खासकर छोटे बच्चे ज्यादा भयभीत है। बच्चों के साथ उनके पालक भी चिंतित है। बच्चों को अकेले स्कूल-कोचिंग भेजने से डर रहे हैं।
हाल ही में एक बच्चे को कुत्ते ने इतने जोर से काटा है कि उसे भोपाल रेफर करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों के कारण घर से निकलना भी दूभर हो गया है। मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित का कहना है हाल ही में कुत्तों के काटने की केस काफी बढ़ गए हैं। 1 दिन में 8 से 10 केस प्रतिदिन आ रहे हैं जिससे दवाइयों को अरेंज करने में भी परेशानी आ रही है। वहीं इस मामले स्थानीय निकाय प्रशासन की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक