अभिषेक/सुपौल: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित सिमराही बाजार में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया और डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे, बुजुर्गों और महिला समेत 19 लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया, जहां 19 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया.
दहशत का माहौल
घायलों में सिक्किम की 45 वर्षीय महिला भी शामिल हैं, जो महाकुंभ स्नान से लौट रही थीं. यह हमला जेपी चौक स्थित एनएच- 27 और 106 के मिलन पथ के पास हुआ, जहां सड़क पर चल रहे लोगों को कुत्तों ने अचानक निशाना बनाना शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुत्तों ने करजाइन और हॉस्पिटल रोड तक करीब 18 से 20 लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया. घबराए लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.
घायलों की स्थिति
घायलों में सिक्किम निवासी 45 वर्षीय महिला विश्यमाया कार्की, सिमराही निवासी भोली कुमार, मंटु सादा, इमामगंज निवासी बिकास कुमार, सिमराही निवासी आफिया तब्बसून व अन्य लोग शामिल है. घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन और अन्य प्राथमिक उपचार दिया. डॉक्टर के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन कुछ लोगों को गहरी चोटें आई हैं.
लोगों पर हमला
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा (पागल) कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ने और उन्हें रेस्क्यू करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो यह कुत्ते और लोगों पर हमला कर सकते हैं. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है और जल्द ही कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12वीं की छात्रा से गैंगरेप, पहले बॉयफ्रेंड को बंधक बनाया, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें