कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्तों का इस कदर आतंक मचा हुआ है कि लोगों का घर से बाहर निकलना ही मुश्किल होते जा रहा है। सरकारी अस्पताल से मिले आंकड़ों में महज 24 घंटे में ही 500 से ज्यादा लोग डॉग बाइट के शिकार हुए है। जख्मियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।
जिले में पिछले कुछ महीनों से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में जिले के तीन अस्पतालों में 500 से ज्यादा मरीज पहुंचे। मुरार जिला अस्पताल में 213, न्यू जयारोग्य अस्पताल में 128 और हजीरा सिविल अस्पताल में 70 डॉग बाइट के मरीज आए। साल भर में ग्वालियर में 77 हजार से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। वहीं सिर्फ दिसंबर के महीने में 10 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा।
बतादें कि, इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं नगर निगम की भी लापरवाही भी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि आवारा कुत्तों को लेकर प्रदेश में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक