कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस कर्मियों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं एक नया मामला सामने आया है जहां कुछ चोर चोरी करने एक घर में घुसे। अब चोरों को रोकने के लिए पड़ोसी पहुंचा तो बदमाश उस पर हमला कर भाग गए। 

जंगल में 52 परियों के साथ रंगरेलियां: पांच गिरफ्तार, रात का फायदा उठाकर 5 हुए फरार

चोरी की वारदात महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में हुई है। यहां रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया के घर चोरी हुई है। घर में चोरी होने का अंदेशा लगते ही दूसरी मंजिल पर मौजूद पत्नी ने पति को फोन लगा कर इसकी जानकारी दी। जिस पर पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया ने पड़ोसी हिमांशु को फोन कर मदद के लिए घर भेजा। 

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक जारी: MP के सभी 29 लोकसभा समन्वयक शामिल, चुनाव को लेकर बन रही राज्यवार रणनीति

जैसे ही हिमांशु घर पहुंचे तो चोरों ने उन पर हमला कर दिया और फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इस दौरान चोर घर से 25 हजार नगद लेकर भाग गए। इस मामले में महाराजपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus