ग्वालियर/मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लूटपाट, चोर डकैती के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की दो जगह से एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां ग्वालियर में शातिर वाहन चोर को पुलिस ने पकड़ा। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में चड्डी चोर गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं। ग्वालियर के हजीरा इलाके में चोरी कर शातिर चोर कुछ दिन के लिए गायब हो जाते थे। फिर मौका देख वारदात को अंजाम देते थे। लगातार आ रही शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इसी कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।

चोरी की तीन बाइक, दो ई-रिक्शा, चार बैटरी बरामद

जानकारी के अनुसार, आरोपी हजीरा इलाके में चोरी करने के बाद कैंसर पहाड़ी स्थित कबाड़ी वाले को सस्ते दाम पर वाहन बेच देते थे। वहीं पुलिस ने आरोपी राहुल जोशी और सौरभ प्रजापति से चोरी की गई तीन बाइक और दो ई रिक्शा, चार बैटरी बरामद की है। इसके साथ ही चोरों की निशान देही पर चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी वाले आमिर खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सूने मकान में आधा दर्जन बदमाश हथियार लेकर घुसे

इधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर चड्डी बनियान गिरोह सक्रिय हो गया है। जहां एक सूने मकान में करीब आधा दर्जन बदमाश हथियार लेकर अंदर घुसे। घर के अंदर घुसते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नकाबपोश दिख रहे हैं। ये वीडियो बागसेवनिया थाना क्षेत्र के विद्यानगर का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

World Hypertension Day: कलेक्ट्रेट, NHM कार्यालय समेत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर आयोजित, लक्षण, बचाव और उपचार की दी जानकारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H