सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में इन दिनों जंगली सूअर का आतंक देखने को मिल रहा है। इसी बीच जंगली सूअर ने दो लोगों पर हमला कर दिया। इसके साथ ही दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त कर आधा दर्जन मवेशियों को हमला किया है। घटना में घायल दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाजकिया जा रहा है।
वन विभाग के अंतर्गत ग्राम तेंदनी में जंगली सूअर के हमले से दो लोग घायल हो गए। वहीं जंगली सूअर ने मवेशियों पर भी हमला किया। जानकारी के अनुसार, सुबह घर के बाहर रखा मक्का देखने गई महिला सुमत्रा पति धनलाल उम्र 40 वर्ष पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया। मौके पर घर वालों और पड़ोसियों ने जंगली सूअर को वहां से भगाया। तभी जंगली सूअर ने सुखदास पिता अतरु पर भी हमला कर घायल कर दिया।
शराब-शबाब के बीच जुए के फड़ पर बरस रहे नोट, रात के अंधेरे में खुलेआम चल रहा जुआ-सट्टा, VIDEO वायरल
इसके साथ ही लगभग आधा दर्जन मवेशियों पर भी हामला कर घ्याल कर दिया। मौके पर परिजनों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे, जिन्होंने पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक