मनोज यादव, कोरबा। मानिकपुर चौकी पुलिस की गश्त की पोल उस वक्त खुल गई जब एक ही रात में एक मकान और दो दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया. एसईसीएल हेलीपेड कॉम्प्लेल्स में फैजान डेली नीड्स का संचालन एसईसील कॉलोनी निवासी शेख जावेद करता है. उसका दुकान तीन दिन से बंद था. गुरुवार की सुबह जब बगल के दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचा तो उसने देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है, इसकी जानकारी शेख जावेद को दी. जिसके बाद उसका मित्र फिरोज अहमद ने मानिकपुर चौकी को दी. साथ ही फैजान डेली नीड्स के बगल में ब्लू स्काई कोरियर एन्ड कारगो के दुकान में भी चोरी का प्रयास किया.
चोरी की सिलसिला यही नहीं थमा रविशंकर नगर के एलईजी 27 में भी चोरों ने अपनी करतूत दिखाई, जहां सामने और पीछे गेट का ताला तोड़ा. घटना की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालाना शुरू किया.
एक के बाद एक हुई चोरी के बाद दुकान संचालकों में काफी आक्रोश देखा गया. दुकान संचालकों की मानें तो इससे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन चोर पुलिस के हत्थे अब तक नहीं चढ़े. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में उन्हें पुलिस के ऊपर से भरोसा उठ जाएगा.