Farooq Abdullah on militancy in J&K: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने फिर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा है कि यहां आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा। जो लोग मानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है वो गलत हैं। उनका कहना है कि आज भी राज्य में आतंकवाद जिंदा है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में जब तक हालात नहीं सुधरेंगे तब तक कश्मीर में आतंकवाद कभी भी खत्म नहीं होने वाला है.
वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. पांच अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर के अनुच्छेद 370 के तहत दी गई विशेष स्थिति को रद्द कर दिया गया था.
पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते होना जरूरी
उन्होंने आगे कहा हैं, ‘मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं जो कह रहे हैं यहां आतंकवाद खत्म हो गया है। जब तक हमारे पड़ोसियों (पाकिस्तान) के साथ रिश्ते अच्छे होंगे, तक तब आतंकवाद खत्म नहीं होगा। पड़ोसियों से रिश्ते अच्छे होने के बाद ही राज्य में आतंकवाद खत्म हो सकता है। इससे दौरान फारूक अब्दुल्ला ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख रहे शिबू सोरेन के निधन पर भी दुख जाहिर करते हुए अपनी खिराजे अकीदत पेश की।
इस साल अब तक इतने आतंकवादी मारे गए
इस साल की शुरुआत से अब तक सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में 59 आतंकियों को मार गिराया है. इनमें 31 आतंकी पाकिस्तान और 28 स्थानी आतंकी थे. ये आंकड़े गृह मंत्रालय और मीडिया के खबरों के अनुसार हैं.
पहलगाम हमले के बाद आतंकियों की खैर नहीं
22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी. इस आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल आतंकियों पर जबरदस्त प्रहार कर रहे हैं. 22 अप्रैल के बाद 6 अलग-अलग मुठभेड़ों में 21 आतंकवादी मारे गए.
फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर क्या-क्या कहा था?
पहलगाम हमले के बाद 24-25 अप्रैल को फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि इस तरह के आतंकवादी हमले इंसानियत के ख़िलाफ़ हैं. उन्होंने आतंक के ख़िलाफ़ स्थानीय लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की थी.
1 से 3 मई के बीच, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस हमले के लिए सुरक्षा और खुफिया तंत्र की चूक को मुख्य वजह बताया था. उन्होंने सिंधू जल समझौते को स्थगित करने के फैसले पर भारत सरकार से इस मुद्दे पर दोबारा विचार करने की बात कही थी. 27 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि जंग कोई समस्या का हल नहीं है, जंग से केवल बर्बादी आती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक