Terrorist Arrested In Delhi: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने आतंकी फंडिंग के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन से आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकी शॉल बेचने का काम कर रहा था। आतंकी का नाम परवेज अहमद खान उर्फ पीके  उर्फ शेख तजामुल इस्लाम उर्फ खालिद है। पीके घाटी में लश्कर टीआरएफ और हिज्ब समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क को देखता था। पीके विदेश भागने की फिराक में था। उससे पूछताछ जारी है।

पुणे बस रेप केस का दरिंदा 70 घंटे बाद गिरफ्तार, गन्ने के खेत में बने फार्म में छिपा था, पुलिस ने आधी रात शिरूर से पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, परवेज नाम का ये सन्दिग्ध आतंकी पिछले करीब 12 दिन से निज़ामुद्दीन के द फ़ज़र रेजीडेंसी में रह रहा था। जम्मु कश्मीर की पुलिस और दिल्ली पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन की मदद से 26 फरवरी की रात होटल से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल परवेज अहमद को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस अपने साथ कश्मीर ले गई है।

Earthquake: 3 घंटे में चार देशों की धरती कांपी, नेपाल-तिब्बत, भारत और पाकिस्तान में भूकंप के लगे तेज झटके, 5.5 से 6.1 की तीव्रता रही

दरअसल परवेज पर आरोप है कि वह आतंकी घटनाओं होने वाली फंडिंग में शामिल था और नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बैठे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों से संपर्क में था। यह मामला जम्मू-कश्मीर (J&K) में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों को लॉजिस्टिक समर्थन देने से संबंधित है। इसमें अलग अलग तरीकों से पैसा भेजकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद की जा रही थी।

Pune Bus Rape Case: कंडोम के पैकेट, अंडरगारमेंट, चादरें, साड़ियां और… स्टैंड में खड़ीं 4 बसों में मिले ये सामान, पुणे बस रेप कांड के बाद हिला देने वाला खुलासा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर में आतंकी फंडिंग के मामले में सीआईके ने गत वर्ष जनवरी में एक एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। सीआईके को अपने तंत्र से पता चला था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के सरगनाओं ने जम्मू कश्मीर में आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पैसा उपलब्ध कराने का एक नया नेटवर्क तैयार किया है।इस नेटवर्क में शामिल तत्व दुबई, ओमान, सऊदी अरब, तुर्किये, पाकिस्तान और कई अन्य यूरोपीय मुल्कों से कश्मीर में विभिन्न माध्यमों से पैसा पहुंचाते हैं। इसके अलावा इस नेटवर्क के लोग कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए पैसे के साथ-साथ अन्य साजो सामान भी जुटाते हैं। मामले की जांच के दौरान सीआईके को परवेज अहमद खान उर्फ पीके उर्फ शेख तजामुल इस्लाम और खालिद के बारे में पता चला।

‘दीदी’ कहकर बुलाया, फिर बस में ले जाकर उसके जिस्म का नोंच लिया हर एक अंग, पुणे बस रेप केस के आरोपी पर एक लाख का इनाम, तलाश रहीं पुलिस की 13 टीमें

सीआईके ने उसके खिलाफ सभी तकनीकी व अन्य सबूत जमा किए और उसे चिह्नित कर लिया। उसे पूछताछ के लिए भी तलब किया गया और फिर वह अचानक ही गायब हो गया। उसे आभास हो गया था कि वह अब सीआइके की नजरों में आ चुका है और किसी भी समय पकड़ा जा सकता है।

‘मैं हिंदू ही पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा…’, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी में शामिल होने और CM बनने की जंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अमित शाह से…?

अचानक श्रीनगर से गायब हो गय़ा था

श्रीनगर में फारुक कालोनी बेमिना का रहने वाले परवेज अहमद उर्फ पीके अचानक श्रीनगर से गायब हो गया। उसने अपने परिजनों से भी फोन पर संपर्क काट दिया। सीआईके ने उसके खिलाफ स्थानीय अदालत से एक वारंट भी जारी कराया और उसे पकड़ने के लिए उसके कुछ करीबी रिश्तेदारों व दोस्तों की निगरानी शुरू कर दी।इसके साथ ही उसके व उसके करीबियों के इंटरनेट मीडिया पर एकाउंट की भी निगरानी रखी जाने लगी। इस दौरान सीआईके को पता चला कि वह दिल्ली में कहीं छिपा हुआ है और अब वहां से किसी भी समय विदेश निकलने के लिए उचित अवसर की तलाश में है।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m