दिल्ली। पड़ोसी देश अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 18 लोगों के मारे गए हैं, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक एरियन के हवाले से बताया कि धमाके में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। मरनेवालों में कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका पश्चिमी काबुल के शिया बाहुल्य इलाके में स्थित प्रशिक्षण केंद्र के निकट हुआ। हमलावर को सुरक्षा बलों ने केंद्र में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश करने के दौरान रोका तो उसने खुद को उड़ा दिया। उधर, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है।
तालिबान ने इस हमले में किसी भी तरह का संबंध होने की बात से साफ इंकार किया है। इससे पहले अगस्त 2018 में हुए इसी तरह के हमले की जिम्मेदारी आईएस से संबंधित संगठन ने ली थी। इस हमले में 34 स्कूली छात्रों की मौत हुई थी। सरकारी एजेंसियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कई घायलों की हालत काफी गंभीर है। मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है।