जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सीआरपीएफ के नाका पार्टी पर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गया है, जबकि सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. दोनों घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दिया गया है. आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.
इससे पहले 14 अगस्त को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके नागम में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया था. आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए थे. वहीं इस आतंकी हमले में एक जवान घायल भी हुआ था.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है. 12 अगस्त को बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था.
बीते दिनों ही पुलवामा जिले के सेब बागान में छुपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें आजाद अहमद लोन आतंकी को मार गिराया था, इसमें एक जवान भी शहीद हुआ था.