रायपुर. जम्मू-कश्मीर राज्य के पुलवामा में अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के बस पर हमला कर किए गए आतंकी हमले में 20 से अधिक जवानों की मौत हो गई है. हमले की भयावहता को देखते हुए सीआरपीएफ ने डॉक्टरों की पुष्टि के बिना आधिकारिक आंकड़ा घोषित नहीं करने का फैसला किया है. इस आतंकी हमले में जवानों की मौत परपूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संवेदना जाहिर की है.
डॉ. सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शहीद जवानों की आत्मा की शांति का प्रार्थना करने के साथ घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने कहा कि वीर जवानों पर छल हमला करने वाले कायर आतंकवादियों को इस उद्दंडता का जवाब निश्चित ही दिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के #Pulwama में @crpfindia के वीर जवानों पर छल से हमला करने वाले कायर आतंकवादियों को इस उद्दंडता का जवाब निश्चित ही दिया जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व हमले से शहीद जवानों की आत्मा को शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 14, 2019