खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान के दरबान इलाके में स्थित चेक पोस्ट पर आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में 23 सैनिक मारे गए हैं. सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर छह आतंकवादियों को मार गिराया है.

जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने पहले चौकी में घुसने के प्रयास किया था, जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया था. इसके बाद आतंकियों ने आत्मघाती हमले की रणनीति अपनाई. उन्होंने विस्फोटकों से भरे वाहन को चेकपोस्ट में घुसा दिया और एक आत्मघाती बम से हमला किया.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया यूनिट इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट से एक बिल्डिंग ढह गई, जिसकी वजह से कई मौतें हुईं. हमले में 23 बहादुर सैनिकों की शहादत हो गई, जबकि सभी छह आतंकवादियों को मार गिराया गया और उन्हें नरक भेज दिया गया.

इससे पहले एक दूसरे ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना ने खुफिया मिशन को अंजाम देते हुए 17 आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के ठिकानों को खोजकर 17 आतंकवादियों को नरक भेज दिया गया. आईएसपीआर ने आगे कहा कि इसमें दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि कुलाची क्षेत्र में एक अन्य आईबीओ में चार और आतंकवादियों को मार गिराया गया.