दिल्ली. जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक थाने पर ग्रेनेड फेंका लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड पुलिस थाने की दीवार से बहुत दूर जाकर फटा । उन्होंने बताया कि हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

जम्मू-कश्मीर पुलिस से सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने सोमवार शाम शोपियां में एक थाने के बाहर करीब साढ़े 8 बजे एक ग्रेनेड फेंका। यह ग्रेनेड थाने की दीवार से कुछ दूरी पर जाकर गिरा, जिसके बाद यहां पर ब्लास्ट हुआ। इस धमाके के बाद आतंकी वारदात की आशंका में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों ने हवाई फायरिंग की। हालांकि अंधेरे के बीच आतंकी भागने में कामयाब रहे। मामले की जांच की जा रही है।