नई दिल्ली. आतंकी रमजान के महीने में ही भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. आज सुबह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है. ये हमला पुलवामा और अनंतनाग में हुआ है. इस डबल अटैक में पुलवामा में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं अनंतनाग में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्मी हुए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलवामा के कोर्ट परिसर में बने पुलिस गार्ड पोस्ट पर आज सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. तीन जवानों के घायल होने की सूचना है. वहीं आतंकी शहीद पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर फरार हो गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
वहीं अनंतनाग में भी आतंकियों ने सीआपीएफ पार्टी पर हमला किया है. आतंकियों ने अनंतनाग के जंगलात मंडी में पेट्रोलिंग कर रहे सीआपीएफ कंपनी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्मी हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमज़ान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. भारत सरकार की ओर से कहा गया कि आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मांग पर जम्मू-कश्मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस आदेश की जानकारी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को दी. केंद्र के इस आदेश के मुताबिक, रमजान के महीने में सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर में कोई ऑपरेशन नहीं चलाएंगे. हालांकि, सुरक्षाबलों के पास ये अधिकार है कि किसी भी हमले के दौरान वो जवाबी कार्रवाई कर सकें.