शब्बीर अहमद, भोपाल।  मध्य प्रदेश ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) ने गुरुवार को खंडवा से प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी फैजान शेख को गिरफ्तार किया था। शाम को आरोपी खंडवा कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया। वहीं फैजान से जुडी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। 

यह भी पढ़ें: IM आतंकी से पूछताछ में बड़ा खुलासा: टारगेट पर थे एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के तेज तर्रार अफसर, फैजान को हथियार उपलब्ध करवाने वालों की तलाश जारी

फैजान ने खूंखार आतंकी अजहर मसूद की कहानी को पोस्ट किया था। जिसके बाद से वह जांच एजेंसी के टारगेट में था।  आतंकी फैजान की UP ATS भी तलाश कर रही थी। UP ATS भी उसकी खोज में भोपाल और खंडवा पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक भोपाल में सिमी आतंकियों से भी जेल में पूछताछ की गई थी। फैजान पूर्व में सिमी के संपर्क में भी रह चुका है। सिमी का नेटवर्क ध्वस्त होने के बाद वह इंडियन मुजाहिद्दीन के साथ काम करने लगा था।  

यह भी पढ़ें: आतंकी फैजान को हिरासत में लेते CCTV आया सामने: ATS की टीम ने खंडवा में दी थी दबिश, आतंकी संगठन सिमी से जुड़े तार  

बताया जा रहा है कि फैजान बीते कई महीनों से एटीएस की निगरानी में था। उसके सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी की जा रही थी। फेसबुक पर फैजान द्वारा की जाने वाली पोस्ट देश विरोधी और आतंकवाद का प्रचार करने वाली होती थीं। यहां तक कि वह कंधार विमान हाईजेक को लेकर आतंकी अजहर मसूद की कहानी भी शेयर कर चुका है। इस पोस्ट में उसने आतंकी अजहर को हीरो बताया था।  

आतंकी फैजान से पूछताछ में बड़ा खुलासा

आतंकी फैजान से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। भोपाल जेल ब्रेक के बाद एनकाउंटर में मारे गए 8 आतंकियों की मौत का फैजान बदला लेना चाहता था। एनकाउंटर में खंडवा निवासी 5 आतंकियों समेत कुल 8 आतंकी मारे गए थे। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के परिवार की आईएम आतंकी फैजान आर्थिक मदद भी करता था। इसके अलावा फैजान यासीन भटकल के भटकल गांव , पठानकोट भी जा चुका था। पुलवामा भी जाना चाहता था, लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से जम्मू से ही लौट गया था। अभी ATS की आतंकी से पूछताछ जारी है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m