लखनऊ. सिग्नल ऐप (signal app) पर आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. सिग्नल ऐप पर ‘अल मौत उल हिंद’ ग्रुप ने रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश रची थी. इस मामले में आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने संभल और बिहार के युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. फिलहाल टीम आतंकियों के मॉड्यूल के हैंडलर और सक्रिय सदस्यों का पता लगा रही है.

इस प्रकरण में ATS यूपी और बिहार में लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सिग्नल ऐप पर आतंकी हमले की ट्रेनिंग वीडियो भेजते थे. ATS ने इस मामले में संभल और पटना के युवकों से पूछताछ की है. वहीं नाबालिगों को छोड़ दिया है. इसके अलावा स्कॉड ने मोबाइल डाटा रिकवर करने का काम शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : एक पल में काल के गाल में समा गई 6 जिंदगी : शादी से लौट रहे थे, रफ्तार ने छीन ली सांसें, कार को काटकर निकाले गए शव

फिलिस्तीन के युवाओं को जोड़ने की थी कवायद

जानकारी के मुताबिक एटीएस ने पूछताछ के बाद संभल से पकड़े गए युवकों में से दो को नाबालिग होने की वजह से छोड़ दिया. हालांकि उनके मोबाइल जब्त कर सोशल मीडिया अकाउंट्स को अभी खंगाला जा रहा है. इस ग्रुप से 100 से ज्यादा युवाओं के जुड़े होने के एटीएस को सुराग मिले हैं. जिसके बाद बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है. गिरोह ने इसी तरह व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भी ग्रुप बनाए हैं, जिनमें भारत के साथ फिलिस्तीन के युवाओं को भी तेजी से जोड़ने की कवायद की जा रही थी.