रोहित कश्यप,मुंगेली. समाज में शिक्षक की भूमिका नवपीढी में नवचेतना को जागरूक करने के साथ सकारात्मक कार्यो का बोध कराना हैं. मगर ज्ञान का सृजन करने वाला शिक्षक ही जब अपने पद की गरीमा को दांव पर लगाकर अपराधिक मामलों में संलिप्त हो जाए, तो समाज की वर्तमान हालत का अंदाजा खूद-ब-खूद लग जाता हैं. ऐसी ही एक अपराध का मामला सामने आया है. यह मामला मुंगेली जिले के सरगांव से निकलकर आया है. जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई है.
दरअसल मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है. जहां नाबालिग छात्रा को फेल करने की धमकी देकर शिक्षक यौन उत्पीड़न के लिए परेशान करने लगा. इतने जब उसका मन नहीं भरा तो आरोपियों ने छात्रा की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. जिसके बाद डरी सहमी छात्रा ने अपना हौसला बुलंद कर इस मामले की जानकारी एसपी को दी. जिसके बाद पुलिस ने दो शिक्षक सहित 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एक सरकारी स्कूल में पदस्थ दो शिक्षक हेमचंद्र पोर्ते, प्रवीण कोशले और एक अन्य कर्मचारी सूरज साहू स्कूली 12 में पढ़ने वाली छात्राओं को यौन शोषण के लिए प्रेरित करते थे और फेल करने की धमकी देते थे. जब इसी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा कॉलेज में पहुंच गई, तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा औऱ उसे प्रताड़ित करते हुए यौन उत्पीडन के लिए उकसाते रहे. हद तो तब हो जब आरोपी शिक्षकों ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक फ़ोटो अपलोड करने की धमकी देने लगे. कुछ दिन बाद एक आरोपी सूरज साहू ने नाबालिग छात्रा की फ़ोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.
जिससे परेशान होकर छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन पीड़ित को लेकर मुंगेली एसपी पारुल माथुर से मिलकर इस घटना की पूरी जानकारी दी. एसपी पारुल माथुर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबधित थाने को जांचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. जिस पर सरगांव पुलिस ने दो शिक्षक सहित तीन आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट, छेड़खानी सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्जकर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.