नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के बीच भी आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे पहले की वो कुछ कर पाते, जवानों ने उनके इस मंसूबे को नाकाम कर दिया है. पंजाब पुलिस ने अमृतसर में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को नगद 20 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी की पहचान हिलाल अहमद के रूप में हुई है. जो कि जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा के नौगाम का रहने वाला है. पुलिस को जब यह संदिग्ध लगा, तो उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसकी तलाशी ली गई, तो 20 लाख रुपए बरामद किए गए. इस पैसे का उपयोग वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में लगाने वाला था.

पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि हिलाल अहमद को कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख रियाज अहमद नाइकू ने भेजा था. यहां अज्ञात व्यक्ति ने पैसे दिए थे. जो कि सफेद एक्टिवा पर आया था, जबकि आतंकी ट्रक में यहां आया था. पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है.

बता दें कि रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था. जबकि एक मेजर घायल हो गए थे. कड़े लॉकडाउन के बावजूद भी आतंकी नापाक कारतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.