शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग से पकड़े गए जमात-उल-मुजाहिदीन के आतंकियों की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा दी गई है. आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने चारों आतंकियों को कोर्ट में पेश किया. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने चारों आतंकियों को 8 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया है. इसके अलावा विदिशा के रहने वाले अब्दुल करीम को भी जेल भेजा दिया गया है. यानी पांचों आतंकी 8 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे.

BIG BREAKING: प्राइवेट कॉलेज की बाउंड्रीवॉल गिरने से 2 छात्रों की मौत, 4 घायल, इधर स्कूल बस पलटने से ड्राइवर की मौत, 18 बच्चे जख्मी

विदिशा के नटेरन से गिरफ्तार अब्दुल करीम की तरफ से जमानत याचिका लगाई गई. जिस पर 1 अप्रैल को सुनवाई होगी. जमात ए मुजाहिदीन के 5 आतंकियों आज और 1 को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. आज जेल भेजे गए आतंकियों में विदिशा का रहने वाला अब्दुल करीम भी जेल भेजा गया है. पेशी के दौरान करीब 1 घंटे तक बहस चली.

वाह रे MP पुलिस ! आरोपी की जगह निर्दोष युवक को पकड़ लाई पुलिस, कपड़े उतारकर पीटा और पत्नी से भी अभद्रता, पुलिसकर्मियों पर नशे में होने का आरोप

दरसअल जमात-ए-मुजाहिद्दीन के चार आतंकियों को आज एटीएस दोपहर 12 बजे कोर्ट में पेश किया गया. रिमांड के दौरान पूछताछ में एटीएस को कई सबूत मिले हैं. भोपाल के ऐशबाग से चारों आतंकी को गिरफ्तार किए थे. गिरफ्तार आतंकियों में 3 बांग्लादेशी और एक बिहार का रहने वाला है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus