दिल्ली. पाकिस्तान में बैठकर भारत में कई आतंकी हमले करवाने वाले जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को गंभीर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 50 साल के अजहर का इलाज पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थिति मिलिट्री हॉस्पिटल में हो रहा है. उसे कम से कम डेढ़ साल तक बिस्तर पर रहना पड़ सकता है.
भारतीय खुफिया विभाग के अधिकारी ने बताया है कि मसूद अजहर की तबीयत बेहद खराब है. खराब स्वास्थ्य के चलते उसका बिस्तर से उठना मुश्किल हो गया है. मसूद के भाई रऊफ असगर और अतहर इब्राहिम अब संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और भारत व अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अजहर के बीमार होने से भारत का काम आसान हो गया है क्योंकि मुंबई हमले करवाने में अजहर का बहुत बड़ा हाथ है और भारत इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है.
खुफिया विभाग के अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय अजहर को रीढ़ की हड्डी और किडनी में दिक्कत है. अजहर रावलपिंडी के कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल में इसका इलाज करवा रहा था लेकिन पिछले क़रीब डेढ़ साल से वो बिस्तर पर ही है.
यूनाइटेड नेशन ने भी अजहर को वैश्विक आतंकी की सूची में रखा है और चीन ने भी उसे ब्लॉक कर रखा है. भारत में कई आतंकी हमलों के पीछे मसूद का हाथ रहा है. इनमें 2001 संसद हमला, 2005 अयोध्या हमला और 2016 का पठानकोट आतंकी हमला शामिल है.