दिल्ली। कश्मीर में अपनी कमर टूटने से बौखलाए आतंकवादियों ने अब सेना के जवान का अपहरण कर अपनी कायरता का परिचय दिया है। सेना ने जवान की तलाश के लिए आपरेशन शुरू कर दिया है।
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने जवान का अपहरण किया है। जवान की पहचान शाकिर अहमद के रूप में हुई है, जो 2016 में सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में वो 162 टेरिटोरियल आर्मी कैंप में तैनात है, जो बालापुर शोपियां में 12 सेक्टर आरआर में स्थित है। सेना ने अपने जवान की तलाश के लिए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।
जवान रविवार को अपने घर पहुंचा था, जिसके बाद उसे तीन लोगों ने पास के इलाके में बुलाया, वो तीनों आतंकी थे। इसके बाद वे तीनों उसे एक अज्ञात जगह पर ले जाने लगे। उससे पहले आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रामभामा इलाके उसकी गाड़ी को आग लगा दी। इसके बाद से जवान लापता है और अब तक उसका कोई पता नहीं लगा है। सैनिक का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।