जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। यहां पुलिस ने आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को जानकारियां मुहैया कराते थे।
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान मुजम्मिल अहमद, इश्फाक पंडित और मुनीर अहमद के रूप में हुई है। इन तीनों को मगाम के कवूसा नरबाल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि इनके पास से एक पिस्टल, एक ग्रेनेड भी मिला है। तीनों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
भुज में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान : बोले- ऑपरेशन अभी भी सिंदूर जारी, पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है
48 घंटों के भीतर 6 आतंकी ढेर
बता दें कि इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों के भीतर हुए दो एनकाउंटर में छह आतंकवादी ढेर किए गए। सेना-पुलिस ने आज शुक्रवार को जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। त्राल और शोपियां में 2 एनकाउंटर में आतंकी मारे गए। एक ऑपरेशन ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुआ, एक ऑपरेशन गांव में हुआ। सुरक्षाबलों ने सावधानी से दोनों जगह टेररिस्ट को मारा।
भारतीय हमलों से दहशत में पाकिस्तान, आर्मी जनरल हेडक्वार्टर को रावलपिंडी से हटाने की तैयारी!
सेना ने कहा- सभी सिक्योरिटी फोर्सेस के बीच का कोऑर्डिनेशन अच्छा था और ये ऑपरेशन उसका प्रमाण हैं। आने वाले समय में भी ये कोऑर्डिनेशन बना रहेगा। जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देंगे। लोगों का भी धन्यवाद करेंगे कि उनके सहयोग के बिना इस तरह की सफलता मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन थी। गौरतलब है कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद जारी 14 हार्डकोर आतंकियों में से एनकाउंटर में मारे गए यह छह ातनियो का भी नाम शामिल था। अब बाकी के बचे आतंकियों के भी खात्मे का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
J&K में सेना और पुलिस की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ‘48 घंटों के भीतर 6 आतंकवादी मारे गए’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक