गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने आतंकी साजिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने बताया कि आरोपी की पहचान फैजान शेख के तौर पर हुई है जोकि कथित तौर पर अल कायदा जैसे आतंकी संगठनों की विचारधारा से प्रभावित है और एक खास संगठन के लोगों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. एटीएस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया है, जो उसने गैरकानूनी तरीके से हासिल किया था. यह गिरफ्तारी गुजरात के नवसारी जिले में की गई है, जहां से आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी सामने आई.
कौन है गिरफ्तार आरोपी फैजान शेख?
जांच में सामने आया है कि फैजान शेख नवसारी चारपुल इलाके में रह रहा था, जबकि उसका मूल निवास उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के नरपत नगर, डुंडावाला क्षेत्र में है. एटीएस के अनुसार आरोपी लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजर में था और उसकी गतिविधियों पर तकनीकी निगरानी रखी जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार, फैजान शेख ने अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग जगहों पर रहकर नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश कर रहा था.
जैश-ए-मोहम्मद और अल-कायदा से प्रभावित
एटीएस गुजरात की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि फैजान शेख आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अल-कायदा की विचारधारा से गहराई से प्रभावित था. वह इन संगठनों के कट्टरपंथी विचारों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचारित करता था. सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, फैजान युवाओं को कट्टरपंथ की ओर प्रेरित करने की कोशिश कर रहा था. इसके साथ ही आतंकी हिंसा को वैचारिक समर्थन दे रहा था.
अवैध हथियार और आगे की जांच
एटीएस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि फैजान शेख ने हत्या की नीयत से अवैध रूप से हथियार और गोला-बारूद हासिल किए थे. सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी को हथियार कहां से मिले और उसके संपर्क किन-किन लोगों से थे. एटीएस गुजरात का कहना है कि इस गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


