पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में सौ से ज़्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है लेकिन अभी कई आतंकी बचे हैं, जो अब भी पाकिस्तान में मौज काट रहे हैं। हालांकि, ये मौज कब मौत में तब्दील हो जाये इसका पता नहीं। क्योंकि पिछले कुछ समय से इन आतंकियों को अनजान हमलावर शिकार बना रहे हैं।

लश्कर का टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, RSS HQ पर हमले का था साजिशकर्ता

ताजा मामला इसका सबूत कल सरेआम सिंध प्रांत में दिखा, जहां लश्कर कमांडर आतंकी सैफ़ुल्लाह के मौत की खबर आई। सैफुल्लाह भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। खबर है कि, सैफ़ुल्लाह ख़ालिद को उसके आका हाफ़िज़ सईद ने छिपे रहने की सलाह दी थी, जिसके बाद वह अंडरग्राउंड था और सैफ़ुल्लाह की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी।

जासूसी कांड मामले में NIA ने ज्योति को हिरासत में लिया : पहलगाम-पाकिस्तान दौरे को लेकर करेगी सवाल-जवाब, टेरर लिंक पता लगाने की कोशिश

अनजान हमलावरों ने की लश्कर कमांडर सैफुल्लाह की हत्या

लश्कर ए तैयबा का आतंकी सैफ़ुल्लाह खालिद कल यानी रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया है। उसकी मौत से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के चीफ हाफ़िज़ सईद ने सैफ़ुल्लाह को छिपने की सलाह दी थी और इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद से सैफुल्लाह अंडरग्राउंड था। इसी बीच रविवार को पता चला कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने सैफ़ुल्लाह को मार डाला है। सैफ़ुल्लाह पर भारत में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने और फिलहाल वह भारत में घुसपैठ की साज़िश रचने का आरोप रहा है। सैफुल्लाह पर 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर हमले की साजिश रखने का भी आरोप है।

SURAT GANGRAPE CASE : गैंगरेप केस में फंसे गुजरात BJP नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, दोस्त संग मिलकर युवती को बनाया था हवस का शिकार

आतंकी सैफुल्लाह के कफन पर पाकिस्तानी झंडा दिखा

सैफुल्लाह सिंध प्रांत के बदीन जिले के मतली में रहता था। रविवार को जैसे ही अपने घर से बाहर निकल कर कुछ दूर गया कि मतली फलकारा चौक के पास कुछ बंदूकधारियों ने उसे गोली मार दी। सैफुल्लाह जब तक जिंदा था तब तक पाकिस्तानी सेना ने उसे अपना नहीं माना, हर बार उसके पाकिस्तान में होने से इनकार करती रही लेकिन जैसे ही सैफुल्लाह मरा उसे पाकिस्तान का नेशनल फ्लैग मिल गया। उसके कफन के उपर पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा लगाया गया। सैफुल्लाह के जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए और उसके लिए आखिरी नमाज़ पढ़ी गई। सैफुल्लाह को अंतिम विदाई देने कई आतंकियों के साथ सिंध में लश्कर का टॉप कमांडर फैसल नदीम भी आया था।

ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति और नोमान इलाही समेत वो 10 लोग, जिन पर देश से गद्दारी का लगा आरोप, जानें इनके बारे में

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m