दिल्ली. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन सुरक्षा बलों पर पुलवामा जैसा हमला फिर से करने की फिराक में हैं.
खुफिया एजेंसियों को हाल ही में मिले इस बारे में पुख्ता जानकारी मिली है. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने अपने मूवमेंट को लेकर सतर्कता बरतना शुरु कर दिया है. खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में सुरक्षा बलों को चेतावनी दी है.
आतंकवादी संगठन जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए फिर से कार बम का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाल ही में पुलवामा में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की मदद से टॉप थ्री आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद की मीटिंग हुई थी. जिसमें ये योजना बनाई गई.