अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल में गिरफ्तार जमात ए मुजाहिदीन (Jamaat e Mujahideen) के आतंकवादियों पर हर दिन बड़ा खुलासा हो रहा है। गिरफ्तार आतंकवादियों पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकवादियों को फंडिंग कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दूसरे जिलों से की जा रही थी। मामले में दो लोगों की संलिप्ता सामने आई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एमपी पुलिस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि आतंकवादियों को फंडिंग पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और अन्य जगहों से की जा रही थी। लोगों की संलिप्ता अभी पाई गई है। हमारी टीम कोलकाता रवाना हो गई है। जिन लोगों ने भी इन आतंकवादियों मदद की है, उनको भी जल्द पकड़ा जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को भी आतंकवादियों पर बड़ा खुलासा हुआ था। आतंकियों के भारत आने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ था। आकंतवादियों ने पूछताछ में बताया था कि हम त्रिपुरा के रास्ते भारत में घुसपैठ की थी। भारत आने के लिए आतंकवादियों ने दलालों को प्रति व्यक्ति 4-4 हजार रुपए दिए थे। दलालों ने ही सभी आतंकवादियों को सीमा पार करने में मदद की थी। ये दलाल बांग्लादेश और भारत दोनों तरफ के हैं।
चारों बांग्लादेशी आतंकवादी हैं.
फजहर अली (32) उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम, मोहम्मद अकील (24) उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख, जहूरउद्दीन (28) उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान, फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चारों बांग्लादेशी आतंकवादी हैं।
भारत में स्लीपर सेल तैयार करता है संगठन
इस आतंकवादी संगठन के द्वारा भारत के कई क्षेत्रों में स्लीपर सेल तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे आतंकवादी घटनाएं कराई जा सके। गिरफ्तार सभी आतंकी ऐसी ही एक स्लीपर सेल का हिस्सा है जो कोई बड़ी घटना करने के फिराक में थे।
पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस अब अपने घर पहुंचीः नरोत्तम
इधर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने की खबरों पर गृहमंत्री ने कहा कि सोनिया जी ने पहले भी पेशकश की थी। पद छोड़ने की फिर सबने मना करा तो पद नहीं छोड़ा। अब उन्होंने खुद ही पद ओर बने रहना का फ़ैसला किया है। कांग्रेस के घर चलो अभियान (ghar chalo abhiyaan) को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अब सकुशल घर पहुँच गई है। पांच राज्यों में हार के बाद अब दो राज्य बाक़ी रह गए हैं। वहाँ भी सकुशल घर पहुँचेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें