दिल्ली. घाटी में आतंकियों ने पहली बार आईएसआईएस की तर्ज पर युवक की हत्या कर वीडियो जारी किया है, जिसमें युवक को गोलियों से भूनते हुए दिखाया गया है. वीडियो के माध्यम से हिज्ब कमांडर रियाज नायकू ने हत्या की बात कबूली है और उसने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी मुखबिरी करेगा उसे इसी अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के सफानगरी गांव से वीरवार देर रात एक 18 वर्षीय युवक को आतंकियों ने अगवा किया था. उसका शव शुक्रवार को पुलवामा से बरामद किया गया.

17 सेकेंड के इस वीडियो में आतंकी शुरू में युवक से पूछ रहे हैं कि उसने उनके साथियों को क्यो मरवाया. इससे पहले कि युवक कुछ बोलता आतंकियों ने उसे गोलियों से भून दिया. घाटी में आतंकियों की ओर से इस प्रकार का पहला वीडियो जारी किया गया है. इसके साथ ही एक आडियो संदेश में हिज्ब कमांडर रियाज नायकू का कबूलनामा है.

रियाज ने कहा कि हाल ही में सफानगरी में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. पूरी तहकीकात के बाद हमने मुखबिर ढूंढ निकाला और उसे अंतिम अंजाम तक पहुंचाया. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को मुखबरी से दूर रखने की अपील की है.