जम्मू-कश्मीर. गुरुवार को बडगाम में कश्मीरी पंडित की हत्या के 24 घंटे में दूसरी घटना सामने आई है. जहां शुक्रवार सुबह पुलवामा में आतंकियों ने एक एसपीओ को घर में घुसकर उसे गोली मार दी. जहां अस्पताल में उनकी मौत हो गई. कश्मीर में 24 घंटों के अंदर हत्या की ये दूसरी घटना है. घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है.

बता दें कि गुरुवार को ही बडगाम में शाम को आतंकियों ने चदूरा तहसीलदार कार्यालय घुसकर वहां कार्यरत राहुल भट्ट को गोली मार दी थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी मौत हो गई. आज फिर पुलवामा के गुदूरा में आतंकियों ने एसपीओ रियाज अहमद थोकर के घर में घुसकर उन पे गोली चला दी. जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विरोध

गुरुवार को मारे गए राहुल भट्ट का शुक्रवार को बनतालाब में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह, डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना का लोगों ने विरोध किया.

पूछा राहुल कौन है, फिर चला दी गोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल भट्ट की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि आतंकियों ने कार्यालय में जाकर पूछा राहुल भट्ट कौन है और गोली चला दीं. उनका कहना है कि कोई कर्मचारी ही आतंकियों से मिला था. तभी राहुल का नाम आतंकियों को पता था. उन्होंने बताया कि राहुल लगातार ट्रांसफर की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. मीनाक्षी ने सेना से कहा है कि उनके पति के हत्यारों को दो दिन में मार गिराया जाए.

तीन महीनें में तीसरी हत्या

घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. गुरुवार रात को जगह-जगह प्रदर्शन किए गए. कश्मीरी पंडितों ने शव के साथ सड़क पर विरोध जताया और उप राज्यपाल के आने तक शव उठाने से इनकार कर दिया. वहीं अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी संघ भी इस घटना को लेकर विरोध कर रहा है. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि पिछले 3 महीने में ये हमारे समुदाय में ये तीसरी हत्या है.

असुरक्षित महसूस कर रहे कश्मीरी पंडित

इसके अलावा बडगाम में शेखपोरा पंडित कॉलोनी के पास भी कश्मीरी पंडित विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा का पूरा आश्वासन नहीं मिलता, वो लोग नौकरियों पर नहीं जाएंगे. दूसरी तरफ कैंप में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हाइवे पर जाम लगा दिया है. सभी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में कश्मीरी पंडित की हत्या, आतंकवादियों ने तहसील कार्यालय में घूसकर किया हमला