श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर आतंकी घटनाओं में तेजी आई है. आतंकियों ने सोमवार (Monday) को शोपियां में एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) को गोली मार दी तो वहीं, पुलवामा में बिहार के रहने वाले दो श्रमिकों पर गोलियां बरसाईं. थोड़ी देर बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेड हमला भी किया.

 बीते 24 घंटों में आतंकियों ने घाटी में सात लोगों पर हमले किए, तीन हमले तो सिर्फ सोमवार को हुए. पुलिस के मुताबिक, शोपियां के चोटीगाम गांव निवासी कश्मीरी पंडित बाल कृष्ण अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी आतंकियों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. उन्हें श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है.

https://youtu.be/kqUFoyBScI4

 बाल कृष्ण के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं. सेना और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के चारों ओर से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. उधर,पुलवामा के लाजूरा में सोमवार दोपहर आतंकवादियों ने बिहार के रहने वाले पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलाईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत भी स्थिर बनी हुई है.

 इससे पहले आतंकवादियों ने रविवार की शाम पुलवामा के नौपोरा इलाके में पंजाब के रहने वाले दो लोगों को गोली मार दी थी.