शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत दिल्ली से गिरफ्तार दो आंतकी पकड़े नहीं जाते तो देश में बड़ी तबाही मच सकती थी। दोनों आतंकी की साउथ दिल्ली और पब्लिक प्लेस को टारगेट करने की तैयारी थी। भोपाल से गिरफ्तार आतंकी अदनान खान को साल 2024 में एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आतंकियों के पास से ISIS के कपड़े, झंडे और मास्क मिला है। लैपटॉप और पेन ड्राइव भी मिली है।
मुस्लिम ब्रदरहुड के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप
आतंकियों ने मुस्लिम ब्रदरहुड के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था। सीरिया में बैठे हुए एक हैंडलर को रिपोर्ट करते थे। बताया जाता है कि अदनान खान ज्ञानवापी मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर दिए गए फैसले पर जज को धमकी दे भी चुका था धमकी देने के मामले में अदनान को आतंकवाद निरोधी दस्ता (एंटी-टेररिज्म स्क्वाड) एटीएस ने गिरफ्तार किया था।
भोपाल को आतंकियों की शरण स्थली नहीं बनने दी जाएगी
मामले को लेकर भोपाल सांसद और विधायक का बयान सामने आया है। सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल से पकड़े गए आतंकी पर कहा कि- किसी भी आतंकवादी को नहीं छोड़ा जाएगा। भोपाल को आतंकियों की शरण स्थली नहीं बनने दी जाएगी। आईएसआई आतंकी को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- सारे आतंकवादी पकड़े जाएंगे, कुचले जाएंगे। भारत में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियां करने नहीं दी जाएगी। भारत और मध्य प्रदेश की सरकार सजग है। हमारी सारी पुलिस, सेना की टीम इस मामले में एक्टिव और कार्रवाई करती रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

