Tesla In India: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने अपनी जर्मनी स्थित फैक्ट्री में भारत को निर्यात की जाने वाली कारों का उत्पादन शुरू कर दिया है. राइट हैंड (दाएं हाथ) ड्राइव वाली इन कारों का निर्यात इस वर्ष के अंत से भारत को किया जाएगा. अभी यह पता नहीं चला है कि टेस्ला किस माडल का निर्यात भारत को करेगी. अभी कंपनी अपने बर्लिन स्थित प्लांट में सिर्फ वाई माडल का निर्माण करती है.
फाइनेंशियल टाइम्स (FT) की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला इस महीने भारत में एक टीम भेजने की योजना बना रहा है. ये टीम यहां पर कंपनी के फैक्ट्री के लिए जमीन तलाशने का काम करेगी. हाल ही में भारत सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पॉलिसी तैयार किया था. जिसके तहत भारत ने कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने और लोकल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत दी जाएगी.
टेस्ला भारत में बनाएगी अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार
नवंबर 2023 में, यह बताया गया था कि टेस्ला अपनी प्रस्तावित सबसे किफायती कार पर काम कर रही थी. जो संभवतः दो-दरवाजे वाली सेडान या एसयूवी है. यह खास तौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. इस किफायती ईवी की जर्मनी में शुरुआत होने वाली है और भारत कार के लिए दूसरा बाजार होगा. इस इलेक्ट्रिक कार का निर्माण सिर्फ गीगा बर्लिन में ही किया जाना है. हालांकि, भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए, इसे बाद में टेस्ला के इच्छित भारतीय मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में भी बनाया जाएगा.
टेस्ला कथित तौर पर अपने इच्छित भारत मैन्युफेक्चरिंग प्लांट की जमीन के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु पर विचार कर रही है. मुख्यतः क्योंकि ये प्रमुख बंदरगाहों वाले तटीय राज्य हैं, जहां से टेस्ला देश में स्थानीय रूप से उत्पादित कारों को विदेशी बाजारों में निर्यात करने के लिए आसानी से भेज सकती है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टेस्ला संभवतः भारत में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करेगी, जिसमें अपनी सबसे किफायती नई छोटी कार का उत्पादन करने के लिए 3 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष और तत्काल निवेश शामिल है. इसके अलावा, देश में इस मैन्युफेक्चरिंग इको सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए उसके अन्य भागीदारों की ओर से 10 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता होगी। और साथ ही बैटरी उद्योग इको सिस्टम में कुल 15 अरब डॉलर का निवेश होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक