Tesla India Entry: भारत में टेस्ला (Tesla) की एंट्री का लोगों को लंबे समय से इंतज़ार था, और अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है. एलन मस्क की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपने ऑपरेशन्स की शुरुआत करने जा रही है. इसकी शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से होगी, जहां कंपनी अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है.
Also Read This: लॉन्च से पहले सड़कों पर दिखी Tesla Model Y, Mahindra-Tata को मिलेगी सीधी टक्कर

भारत में यहां और इस दिन खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम, जानें कौन सी कार सबसे पहले आएगी भारत
मुंबई के BKC में खुलेगा पहला टेस्ला शोरूम (Tesla India Entry)
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला का पहला शोरूम 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला जाएगा. यह शोरूम करीब 4000 वर्ग फुट में फैला होगा और टेस्ला की कारों को देखने और समझने के लिए यह एक तरह का ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ भी होगा.
यहां ग्राहक कार को नजदीक से देख सकेंगे, टेस्ट कर सकेंगे और खरीद भी पाएंगे. कंपनी डायरेक्ट-टू-कस्टमर (Direct-to-Customer) मॉडल पर काम करेगी, लेकिन बिक्री के बाद की सेवाओं के लिए लोकल पार्टनर्स की मदद ली जाएगी.
Also Read This: हुंडई की ये सेडान पर मिल रहा है ₹65000 का बंपर छूट, मौका जुलाई तक वैलिड
दिल्ली में अगला शोरूम, और भी शहरों की तैयारी (Tesla India Entry)
मुंबई के बाद टेस्ला दिल्ली में भी अपना अगला शोरूम खोलने की योजना बना रही है. कंपनी ने हाल ही में मुंबई और पुणे में अलग-अलग पदों के लिए जॉब वैकेंसी निकाली थी, जिनमें सेल्स, इंजीनियरिंग, चार्जिंग इंफ्रा, आईटी और कस्टमर सपोर्ट जैसे विभाग शामिल थे.
भारत पहुंचीं टेस्ला की कारें (Tesla India Entry)
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि चीन की शंघाई फैक्ट्री से टेस्ला की कुछ गाड़ियाँ भारत पहुंच चुकी हैं. इनमें सबसे अहम है Model Y, जो एक इलेक्ट्रिक SUV है और दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी में शामिल है.
फिलहाल इस मॉडल के 5 यूनिट भारत भेजे गए हैं, जो यह संकेत देता है कि टेस्ला अपने इंडिया ऑपरेशन की शुरुआत इसी कार से कर सकती है.
Also Read This: VLF Mobster स्कूटर जल्द होगा भारत में लॉन्च, दमदार डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ
कितनी होगी कीमत? (Tesla India Entry)
अभी तक कंपनी ने आधिकारिक रूप से किसी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, Model Y की इंपोर्ट कीमत करीब ₹27.7 लाख है, जिस पर ₹21 लाख से अधिक की इंपोर्ट ड्यूटी भी लगाई गई है. ऐसे में इसकी फाइनल कीमत 50 लाख के आसपास हो सकती है.
क्या भारत में लगेगा टेस्ला का प्लांट? (Tesla India Entry)
फिलहाल टेस्ला का भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कोई इरादा नहीं है. केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि कंपनी की प्राथमिकता फिलहाल अपने शोरूम नेटवर्क को मजबूत करने की है.
हालांकि, दूसरी कंपनियों जैसे Hyundai, Mercedes-Benz, Skoda और Kia ने भारत में प्लांट लगाने में रुचि दिखाई है.
Also Read This: कार पर सही से नहीं लगाया फास्टैग? अब होगी सीधी कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें