टेस्ला के CEO और स्पेस एक्स कंपनी के चीफ इंजीनियर एलन मस्क ने शुक्रवार रात को “ऑप्टिमस’ नामक ह्यूमनॉइड रोबोट का एक प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया. 30 सितंबर को Tesla AI Day में मस्क ने बहुप्रचारित ह्यूमनॉइड रोबोट “ऑप्टिमस’ का प्रदर्शन किया है. Tesla Humanoid Optimus इंसानों जैसा कई काम कर सकेगा.

अगर आप साई-फाई मूवीज के फैन होंगे, तो इस नाम से परिचित होंगे. पिछले साल के AI Day इवेंट में Optimus ने खूब वाहवाही लूटी थी, जबकि उस वक्त ये महज एक परिकल्पना थी. इस बार AI Day के इवेंट में हमें ये प्रोडक्ट वास्तविक रूप में देखने को मिला है. ये रोबोट इंसानों वाले काम कर सकेगा. इसकी लंबाई 5 फुट 8 इंच होगी और ये 45 पाउंड का वजन उठा सकेगा. साथ ही ये डेडफिल्टिंग भी कर सकेगा. इसके अलावा ये रोबोट फैक्ट्री के कई काम कर पाएगा.

इसे भी पढ़ें – Benefits Of Curd : इस समस्याओं के लिए रामबाण उपाय है दही, जानें क्या है Curd खाने के फायदे …

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी से पता चला है कि रोबोट का वजन लगभग 73 किलोग्राम है, और इसमें वाई-फाई और एलटीई कनेक्शन के साथ 2.3 किलोवाट/घंटे की बैटरी उपलब्ध है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि एंड्रॉइड, ऑप्टिमस अभी वास्तविक दुनिया में उपयोग के लिए तैयार नहीं है.

एलन मस्क ने अपने ट्विटर के जरिए कैलिफोर्निया के पालो ऑल्टो में कंपनी के एआई डे मनाने की घोषणा की थी. टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों में सफलता के बाद मस्क अब रोबोटिक्स व्यवसाय में प्रवेश कर रहे हैं. ह्यूमनॉइड रोबोट के एक प्रोटोटाइप को प्रदर्शित करने हुए उन्होंने कहा कि ऑप्टिमस “समाज में मौलिक परिवर्तन की संभावित शुरुवात है’ उन्होंने यह भी कहा कि टेल्सा ह्यूमनॉइड रोबोट एक एसा भविष्य का निर्माण करने में मदद करेगा जंहा गरीबी को मात दिया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें – स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत का भी ‘मास्टर’ है करी पत्ता, गर्भवती महिलाओं के लिए है काफी फायदेमंद …

बेहद सक्षम रोबोट होगा ये रोबोट

मस्क ने बताया कि मौजूदा ह्यूमनॉइड रोबोट दिमाग की कमी और समस्याओं को अपने दम पर हल करने की क्षमता रखते हैं. इसके विपरीत ऑप्टिमस एक “बेहद सक्षम रोबोट” होगा, जिसे टेस्ला लाखों में प्रोडक्शन करने का लक्ष्य रखेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 20,000 डॉलर से कम होगी.

टेस्ला ने कहा कि कंपनी ने फरवरी में अपने रोबोट के लिए एक प्रोटोटाइप विकसित किया था. इवेंट के दौरान यह मॉडल शुक्रवार को भीड़ में वेब करते हुए आया है. इसके अलावा टेस्ला के कैलिफोर्निया प्लांट के एक प्रोडक्शन स्टेशन पर पौधों को पानी देने, बॉक्स ले जाने और मेटल की सलाखों को उठाने जैसे सरल कार्यों को करते हुए इसका एक वीडियो भी दिखाया दिखाया गया है.