टेस्ला के सीईओ एलन मस्क () ने कहा कि वाहन निर्माता संभवत: इस साल के अंत तक एक नए कारखाने के लिए जगह चुन लेंगे. एक पत्रकार ने मस्क से पूछा कि टेस्ला (Tesla) के लिए भारत दिलचस्प है ? इस सवाल पर मस्क ने कहा बिल्कुल. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पहले कहा था कि टेस्ला भारत में विनिर्माण आधार स्थापित करने की अपनी योजना के बारे में ‘गंभीर’ है.

दरअसल, दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए सरकार को एक प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की कंपनी ने स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में रुचि दिखाई है. दरअसल, कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि पिछले साल सरकार ने उसकी कारों पर आयात कर घटाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.