शहडोल। भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच का आगाज बीते बुधवार से हो चुका है। खास बात यह है कि इस मैच में मध्यप्रदेश के शहडोल की बेटी पूजा वस्त्राकर को भी टीम में शामिल किया गया है।

भारत और इंग्लैंड की वूमन क्रिकेट टीम के बीच अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जा रहा है। जिसकी शुरूआत बुधवार से हो चुकी है। इस मैच से शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्राकर अपना टेस्ट डेब्यू कर रही हैं। जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं। वहीं पूजा के परिवार के साथ ही उनके जानने वाले लोगों में उत्साह का माहौल है।

6 वनडे और 20 टी-20 मैच

पूजा का जन्म 25 सितंबर 1999 को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हुआ था। पूजा महज 21 साल हैं। वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम में प्रमुख गेंदबाज के तौर पर जानी जाती हैं । पूजा अब तक अपने करियर में 6 वनडे और 20 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। वहीं 2018 उन्होंने बैटिंग में भी हाथ आजमाया था और काफी तारीफ भी बटोरी थी।

अब तक रहा शानदार करियर

अब तक पूजा 20 टी 20 मैचों में 105 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट ले चुकी हैं। वहीं एक मैच के दौरान वह चोटिल हो गईं थी। लेकिन पूजा ने हिम्मत ने नहीं हारी और एक लंबे ब्रेक के साथ वे एक बार टेस्ट मैच में डेब्यू कर रही हैं।

बेहतर प्रदर्शन पर टिकी निगाहें

अपने पूरे करियर में पूजा का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। ऐसे में उनसे इस बार गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। सभी की निगाहें पूजा पर टिकी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक, 65 वर्षीय महिला में मिला वायरस

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें